Yogi Government Big Gift For Farmers : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को सुविधाएं प्रदान करने के प्रति गंभीर हैं। हाल में उन्होंने किसानों के लिए बड़े गिफ्ट का ऐलान किया है। यह ऐलान किया गया है कि राज्य में किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के लिए मुफ्त में बिजली मिलेगी। नलकूप से सिंचाई करने में आने वाले बिजली के बिल का भुगतान किसानों को नहीं करना होगा। इसका जितना भी बिजली बिल आएगा। उस बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जायेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा बाराबंकी के ग्राम पंचायत बसारा के राजकीय इंटर कालेज निन्दूरा में आयोजित जन चौपाल इस बात की घोषणा की गई है। अब जानते हैं इसके बारे में।
100 फीसदी की छूट देने के लिए बजट में प्रावधान
1500 करोड़ रु का इंतजाम किया था गौरतलब है कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी फाइनेंशियल ईयर में उत्तर प्रदेश के किसानों के निजी नलकूप के जरिए सिंचाई करने के लिए बिजली के बिल में 100 फीसदी की छूट देने के लिए बजट में एक हजार पांच सौ करोड़ रु का इंतजाम किया था।
इस छूट से राज्य के किसानों को बड़ी राहत
मिलेगी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो 1500 करोड़ रु की राशि का इंतजाम बजट में किया गया था। इसी के तहत इस छूट की शुरुआत की जा रही है। इस छूट के मिलने से राज्य के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
बिजली के बिल का टेंशन नहीं रहेगा
बिजली के बिल में 100 फीसदी की छूट मिलने से किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के दौरान किसानों को बिजली के बिल की टेंशन नहीं रहेगी। योगी सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली को देकर भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए अपने एक और वादे को निभाया है।