National News Update Delhi, GST collection record made in April 2023 : देश की इकोनामी स्ट्रांग। मोदी सरकार के खजाने में बरसा धन। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। अप्रैल में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है। जीएसटी का यह कलेक्शन अब तक का रेकॉर्ड है। यह पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है।
1 दिन का भी सर्वाधिक कलेक्शन
एक दिन में सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन का भी नया रेकॉर्ड बना है। 20 अप्रैल को 9.8 लाख ट्रांजैक्शंस के जरिए 68,228 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा हुआ। यह एक दिन में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का रेकॉर्ड है। इससे पहले यह रेकॉर्ड पिछले साल 20 अप्रैल के नाम था। उस दिन में 9.6 लाख ट्रांजैक्शंस के जरिए 57,846 करोड़ रुपये जमा हुए थे।
पिछले साल अप्रैल में क्या था कलेक्शन
पिछले साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन इस बार यह रेकॉर्ड टूट गया है। अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन इसके मुकाबले 19,495 करोड़ रुपये अधिक रहा। मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये रहा था।