Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

WEST BENGAL: बीरभूम वायलेंस के बाद बंगाल की अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे में मिले 350 से अधिक क्रूड बम व…

WEST BENGAL: बीरभूम वायलेंस के बाद बंगाल की अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे में मिले 350 से अधिक क्रूड बम व…

Share this:

West Bengal (पश्चिम बंगाल) में बीरभूम हिंसा (Violence) बाद पुलिस छापेमारी में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सथानों से 350 से ज्यादा क्रूड बम मिले हैं। इनमें सबसे अधिक बीरभूम के मारग्राम इलाके से करीब 200 बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने छापेमारी में क्रूड बम के साथ करीब 11 लोग भी पकड़े हैं।

की जा रही छापामारी

पुलिस की छापेमारी में 26 मार्च को मारग्राम इलाके में 4 बाल्टी में रखे गए 200 बम बरामद हुए। मारग्राम से हिंसा वाले बागटुई गांव की दूरी करीब 40 किमी है। जिले के एसपी नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि क्रूड बम बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। आइए जानते हैं, पिछले 24 घंटे में बंगाल में किन-किन जिलों से बम बरामद किए गए हैं।

कहां कितने बम मिले,

पश्चिमी मेदनिपुर के केशवपुर से पुलिस ने छापेमारी कर 100 क्रूड बम बरामद किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह रुटीन प्रक्रिया है, कार्रवाई जारी रखेंगे।

मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 4 बम बरामद हुए। जिले के कालियाचक इलाके में एक घर में बम फट गया, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।

उत्तर 24 परगना के जगदल थाना क्षेत्र से 8 बम बरामद किए गए हैं। जिले श्यामनगर प्रभाती संघ मैदान से तीन लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान पूर्वी बर्दवान के मेमारी और कृष्णापुर से 5 बम बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने 2 व्यक्ति को अरेस्ट किया।

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से पुलिस को दो बाल्टी बम (14 पीस) मिले। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि आखिर बम कहां से आए।

नॉर्थ दिनाजपुर के रायगंज से पुलिस को 4 पाइप बम मिले। पुलिस ने बम के साथ 3 लोगों को अरेस्ट किया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

कोलकाता से सटे हावड़ा के नावापल्ली में 2 राउंड बम बरामद किया गया। बम के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
नदिया के कृष्णानगर में छापेमारी के दौरान 14 क्रूड बम बरामद किए गए। पुलिस ने बम बनाने वाले 3 आरोपियों को भी पकड़ा।

Share this: