West Bengal (पश्चिम बंगाल) के लोकल बॉडी यानी नगर निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) को बंपर जीत हासिल हुई है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पार्टी को 108 नगर पालिकाओं के लिए हुए इलेक्शन में 102 सीटों पर जीत मिली है। इससे पहले टीएमसी ने कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी विजय पताका लहराई थी। टीएमसी ने बीजेपी, वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस को इस चुनाव में चारों खाने चित कर दिया है।
इस नगर पालिकाओं में विपक्ष का एक भी नहीं जीत सका कैंडिडेट
खास बात यह है कि टीएमसी जिन 102 निकायों में जीती है, उनमें से 31 नगरपालिकाओं में विपक्ष का कोई कैंडिडेट नहीं जीता है। 2021 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है। नदिया जिले की तहेरपुर नगरपालिका में लेफ्ट फ्रंट ने जीत दर्ज की। दार्जिलिंग में नए दल हमरो पार्टी ने जीत दर्ज करते हुए चौंकाया है। नतीजों पर खुशी जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘एक और शानदार बहुमत के लिए मां-माटी-मानुष का हार्दिक आभार। नगरपालिका चुनाव में जीतने वाले टीएमसी के सभी उम्मीदवारों को बधाई।’
तीसरे स्थान पर किसकी बीजेपी
नतीजों से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी। इस चुनाव में बीजेपी तीसरे नंबर पर खिसक गई है। लेफ्ट फ्रंट 12 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। बीजेपी को सिर्फ नौ प्रतिशत वोट ही मिले हैं।