West Bengal (पश्चिम बंगाल) की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर पहली बार जुबान खोली है। लालू परिवार के साथ हमदर्दी दिखाते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों केगलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा सरकार देश का संघीय ढांचा ढहाने में लगी है। वह केंद्र की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर राज्यों में दखल दे रही है।
केंद्रीय एजेंसियों को स्वतंत्रता जरूरी
बनर्जी ने कहा, केंद्रीय एजेंसियों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी का शासन अडोल्फ हिटलर और जोसेफ स्टालिन या मुसोलिनी से भी बुरा है। वह लालू परिवार के ठिकाने पर सीबीआई छापे को लेकर ये बातें कह रही थीं। बता दें कि CBI ने लालू प्रसाद यादव और उनके रिश्तेदारों के 16 ठीकानों पर छापेमारी की थी।
पेट्रोल-डीजल के रेट कट पर बोलीं ममता
ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने पर कहा कि चुनाव से पहले सरकार ऐसा करती है। अगर उज्ज्वला गैस सिलिंडर पर 200 रुपये की छूट भी दी जाती है तो 800 रुपये में भी कोई गरीब परिवार सिलेंडर कैसे खरीद पाएगा। उन्होनें रेट कट को इलेक्शन स्टंट बताया है।