West Bengal news : कलकता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अनुरोध किया है कि कोर्ट में मीडिया ट्रायल बंद करवाया जाए। न्यू सेक्रेटेरिएट में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में न्यायपालिका ही एकमात्र जरिया है, जिस पर जनता का विश्वास कायम है। अदालत में कई मामलों पर सुनवाई होती है। लेकिन कई मामलों में फैसला होने से पहले ही मीडिया में खबरें आने लगी जाती हैं। ऐसा होने से बंगाल का नाम खराब होता है। इसलिए कोर्ट में मीडिया ट्रायल बंद कराया जाये। मीडिया में सही खबर सामने लायी जाए। उन्होंने कहा कि फैसला भले ही मुख्यमंत्री के खिलाफ हो, असली तथ्य पेश किए जाएं। ऐसी खबरों से मुझे किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी, बल्कि खबर सही सामने आये यह लक्ष्य होना चाहिए।
महिला जजों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अदालतों में महिला जजों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए, क्योंकि राज्य में महिला जजों की संख्या बहुत ही कम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यू सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग के एक हिस्से को कोलकाता हाईकोर्ट को सौंपा, जहां अब अदालत बैठेगी। इस दौरान ममता ने कहा कि यहां दो बिल्डिंग है। इसमें से एक में सरकार के 19 विभागों का कार्यालय है। वहां बकायदा काम होता है, बावजूद इसके कोर्ट के लिए एक हिस्सा देने का निर्णय लिया गया है। बिल्डिंग के ब्लॉक बी का हिस्सा कोर्ट को सौंपा गया है।