पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसक घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि बंगाल में आतंक राज है। यहां कानून का कोई मोल ही नहीं है। एक दम अराजकता स्थिति है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से घटना की पूरी जानकारी मांगी है। राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा-‘रामपुरहाट में हुई बर्बरता देखकर काफी दुखी और चिंतित हूं। मैंने कई बार कहा है कि हिंसा की संस्कृति और अराजकता का समर्थन नहीं किया जा सकता। मुझे राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अभी तक आठ जानें जा चुकी हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
मानवाधिकारों को हो रहा उल्लंधन
राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन को राजनीति से परे होकर काम करना होगा। मेरे बार-बार कहने के बावजूद ऐसा नही देखने को मिल रहा है। सरकार को इस मामले से सख्ती से निपटना होगा। बंगाल में मानवाधिकारों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है।
तृणमूल ने कहा -घटना के पीछे गहरी साजिश
इधर, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस घटना के पीछे गहरी साजिश बताई है। उन्होंने कहा कि पहले पंचायत उपप्रधान की हत्या की गई, फिर आधी रात को घरों में आग लगा दी गई। यह तृणमूल को निशाना करके शांत बंगाल को अशांत करने की साजिश है। पुलिस की जांच में यह साफ हो जाएगा।