West Bengal के कोलकाता में स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने 6.7 करोड़ की हेरोइन (Heroin) सीज की है। इसके साथ ही एक ड्रग तस्कर को भी दबोच लिया है। यह ड्रग तस्कर झारखंड के साहिब जिले के राधानगर दक्षिण बेगमगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। इसका नाम प्राण बसाक उर्फ प्रेम है। इसी ड्रग तस्कर के पास से हेरोइन जब्त की गई है।
खंगाले जा रहे आरोपी के मोबाइल डिटेल
STF ने आशंका जताई है कि प्रेम के तार इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया से जुड़े हो सकते हैं। इसकी जड़ तक पहुंचने के लिए एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर कोलकाता STF टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपने कब्जे में लिया है। इसके मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। पकड़े गए वाहन के दस्तावेज के जरिए अन्य जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है।
मुखबिरों से मिली थी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, STF टीम को मुखबिरों से पता चला था कि उत्तर कोलकाता के रास्ते ड्रग्स की एक बड़ी खेप कहीं सप्लाई होने वाली है। सूचना के आधार पर STF ने उत्तर कोलकाता के अलावा महानगर में निगरानी बढ़ा दी। संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान उत्तर कोलकाता के रास्ते से जा रही एक कार को संदिग्ध होने पर रोका गया। उसकी तलाशी ली गई तो एक संदिग्ध व्यक्ति तथा दो प्लास्टिक के पैकेट मिले। जांच में पता चला कि इसमें 1.34 किलोग्राम हेरोइन है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.7 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है । इसकी पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (STF) वी सोलोमोन कुमार ने की है।