Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

WEST BENGAL : बीरभूम में बच्चों ने Bomb को समझ लिया Ball, अचानक हुआ ब्लास्ट और 4 मासूम ….

WEST BENGAL : बीरभूम में बच्चों ने Bomb को समझ लिया Ball, अचानक हुआ ब्लास्ट और 4 मासूम ….

Share this:

West Bengal (पश्चिम बंगाल) के बीरभूम से 23 फरवरी की दोपहर को अत्यंत दुखद खबर आई। वहां एक मैदान में खेल रहे बच्चों ने Bomb को Ball समझ कर उसे उठा लिया और उससे खेलने लगे। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में आकर 4 मासूम घायल हो गए।

बच्चों को तुरंत पहुंचाया गया हॉस्पिटल

मैदान में इस तरह के धमाके आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हो रहा है। घायलों की पहचान नजमा, रूजिया और रहीमा, अतिया के रूप में हुई है। घटना के समय मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि धमाका गांव के मोनिर शेख नाम के शख्स के घर के पीछे हुआ। दोपहर के वक्त कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे। तभी बच्चों में से किसी एक ने बम को गेंद समझकर उठा लिया और विस्फोट हो गया। इस तरह के बम धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Share this: