West Bengal News : कुछ दिन पहले गाड़ी से 49 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीन MLA को कलकत्ता हाई कोर्ट से बेल (जमानत) मिलेगी या उन्हें जेल में ही रहना होगा, इसका फैसला 10 अगस्त को होगा। बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की एकल पीठ में कांग्रेसी विधायकों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि विधायकों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने सोमवार को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में जमानत याचिकाएं पेश की थी। उस समय न्यायाधीश ने कहा था कि वह बुधवार को इस पर सुनवाई करेंगे।
जानिए क्या है मामला
झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 30 जुलाई को हावड़ा जिले के पांचला में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर उनकी गाड़ी से 49 लाख रुपये नकद बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। विधायकों पर आरोप है कि इनके पास से लगभग 49 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे, जिसका हिसाब वे अब तक नहीं दे पाए हैं।