West Bengal News : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में साल 2021 विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन या नहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CBI) रेस हो गई है। सीबीआई ने 27 अगस्त की देर शाम को बीरभूम के कंकाली तला पंचायत के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान के दौरान तीन लोगों- पंचानन खां, बादल शर्मा और तीर्थनाथ हाजरा को Arrest किया है। 3 और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हाई कोर्ट ने दिया था जांच का आदेश
उल्लेखनीय है कि चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई के पास है, जिसके चलते वो लंबे समय से मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल के भारी अंतर से जीतने के बाद, भाजपा ने आरोप लगाया था कि चुनाव विभिन्न जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तृणमूल द्वारा हिंसा की गई। यहां तक दावा किया जा रहा है कि हमले के डर से बीजेपी के कई कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। सैकड़ों घरों से निकाल दिए गए। बाद में कोर्ट ने मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई को गंभीर आरोपों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।