West Bengal News : बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बारिश और तूफान में फंस कर तीन ट्रॉलर डूब गए। अपडेट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 18 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं। यह हादसा तब हुआ, जब मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद तीनों टॉलर वापस लौट रहे थे। केंडो द्वीप से 12 किलोमीटर दूरी पर तीनों ट्रॉलर डूब गए। मत्स्य विभाग ने लापता मछुआरों की तलाश शुरू कर दी है। मछुआरों की खोज के लिए कई ट्रॉलर बंगाल की खाड़ी में उतारे गए हैं।
कुछ मछुआरों को बचा लिया गया
जानकारी के अनुसार, एफबी सत्यनारायण, एफबी विशालाक्षी एवं एफबी सुधामयी तूफानी हवा एवं बारिश के बीच डूब गए। पाथर प्रतिमा से 19 अगस्त को निकले एफबी विशालाक्षी और सीतारामपुर से निकले एफबी सुधामयी में सवार क्रमश: 12 और 13 मछुआरों को बचा लिया गया। काकद्वीप से 16 अगस्त को निकले एफबी सत्यनारायण में सवार मछुआरों को अब तक नहीं बचाया जा सका है।
रेस्क्यू टीम से नहीं हो पा रहा संपर्क
मत्स्य विभाग का कहना है कि खराब मौसम एवं तूफानी हवाओं के कारण रेस्क्यू टीम से संबंध स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। ट्रॉलर एफबी सत्यनारायण पर कुल 18 मछुआरे सवार थे. निम्न दबाव के कारण मछुआरों को ट्रॉलर वापस लाने का अर्लट जारी किया गया था. इस कारण सभी ट्रॉलर एक-एक कर समुद्र से वापस आ रहे थे. लगभग सभी ट्रॉलर के मछुआरे केंडो द्वीप में शरण ले रहे थे, लेकिन संयोग से एफबी सत्यनारायण नाम के ट्रॉलर को देर हो गई।