West Bengal News : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाले में जांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम के बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी अब एक्शन में आ गई है। उसने 10 August को घोटाले के सिलसिले में दो बड़े अधिकारियों को दबोच लिया है। गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब सीबीआई ने नियुक्तियों के लिए गठित विशेष सलाहकार समिति के संयोजक शांति प्रसाद सिन्हा और राज्य स्कूल सेवा आयोग के सचिव अशोक साहा को गिरफ्तार किया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद सिन्हा और साहा से कई बार पूछताछ की गई थी। बुधवार को घंटों पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
23 जुलाई को ईडी ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को किया था गिरफ्तार
बता दें कि स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की ओर से की गई भर्तियों में कथित अनियमितता में धन के लेन-देन से जुड़ी जांच के सिलसिले में 23 जुलाई को चटर्जी और मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। तब से ही वे ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने दावा किया था कि उसने मुखर्जी के स्वामित्व वाले अपार्टमेंट से 49.80 करोड़ रुपये कैश, आभूषण और सोने की छड़ें बरामद की हैं। इन दोनों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत आरोप हैं।