West Bengal News : पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव होने के बाद हुई हिंसा में BJP के एक कार्यकर्ता की हत्या हो गई थी। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब इसे सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपने हाथ में लेकर बागुईआटी थाने के दो कर्मचारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला फिर से दर्ज किया है। पीड़ित की मां ने एक मजिस्ट्रेट को यह शिकायत दी थी।
प्रसनजीत दास की हत्या का मामला
प्रक्रिया के मुताबिक, CBI बिना किसी बदलाव के स्थानीय पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज करती है। यह मामला प्रसनजीत दास की मौत से संबंधित है, जिनका शव पिछले साल 23 मई को उनकी मां को उनके आवास पर फंदे से लटका मिला था। दास की मां ने बारासात के मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर मामले में आरोप लगाया था कि बागुईआटी थाने ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया था। आरोप लगाया था कि अधिकारी उनके बेटे के शव को जबरन ले गए थे और उनकी अनुमति के बिना ही शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार कर दिया। थाने के अधिकारियों की ओर से धमकाए जाने का आरोप लगाते हुए दास की मां ने कहा था कि अधिकारियों ने कोरे कागज़ पर उनके दस्तखत भी लिये थे।