West Bengal News : चिटफंड घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 2 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया। हलीशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी को सीबीआई ने अक्टूबर 2018 में कोलकाता में दर्ज चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमने 80 लाख रुपये, जिंदा कारतूस के साथ एक बंदूक और संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्हें एक पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।”
कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल
सीबीआई का आरोप है कि साहनी और अन्य ने सनमर्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन नाम की कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल किया। टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने से पहले एजेंसी ने उसके घर की तलाशी ली थी। इससे पहले सीबीआई ने इसी मामले में बर्दवान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रणब चटर्जी को भी गिरफ्तार किया था। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सनमार्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के ट्रस्टियों पर मैच्योरिटी अमाउंट चुकाने में विफल रहने, निवेशकों को धोखा देने, इसकी शाखाएं बंद करने और भाग जाने का आरोप है।