Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से की मुलाकात, फंड रिलीज करने के लिए सौपा पत्र

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से की मुलाकात, फंड रिलीज करने के लिए सौपा पत्र

Share this:

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर (CM) ममता बनर्जी 4 दिन के दौरे पर दिल्ली हैं। 5 अगस्त को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से PM आवास पर मुलाकात की। 45 मिनट की मुलाकात में  उन्होंने राज्य के GST बकाया सहित कई मुद्दों पर बात की। इससे पहले ममता ने पिछले साल 24 नवंबर को PM से मुलाकात की थी।

इन योजनाओं से संबंधित सौंपा पत्र

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को एक पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना और पीएम ग्रामीण सड़क योजना को लागू करने के लिए राज्य को फंड रिलीज करने की अपील की है। पत्र में उन्होंने लिखा कि इन योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से 17,996 करोड़ रुपये रुके हुए हैं। ममता ने पत्र में यह भी लिखा कि विकास और जन-कल्याण से जुड़ीं कई योजनाओं पर सरकार की तरफ से करीब 1,00,968.44 करोड़ रुपए दिए जाने बाकी हैं। इतनी बड़ी रकम के रुके होने से राज्य के कामों को पूरा करने और लोगों के लिए सुविधाएं जुटाने में परेशानी हो रही है।

7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी

बंगाल CM 7 अगस्त को राजधानी में होने वाली नीति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही वे विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी। 6 अगस्त को वे गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ राजनीतिक मसलों पर चर्चा कर सकती हैं। सोनिया गांधी से भी उनकी मुलाकात होनी है।

Share this: