West Bengal News: पश्चिम बंगाल में स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) घोटाले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही रही हैं। 4 अगस्त को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक और फ्लैट पर छापेमारी की है। टीम ने दक्षिण कोलकाता में जिस फोर्ट ओएसिस कॉपलेक्स के फ्लैट में छापेमारी की है, वह बंद है। इसलिए ताला खोलने वाले को बुलाया गया।
2 दिन की ED हिरासत बढ़ाई गई है
बता दें कि 3 अगस्त को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने ईडी हिरासत को दो दिन और बढ़ा दिया है। पहले उनकी हिरासत 3 अगस्त तक ही थी। अब उनको 5 अगस्त तक हिरासत में रहना होगा। ईडी के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी के लिए चार दिन और अर्पिता मुखर्जी के लिए तीन दिनों की हिरासत की मांग की थी, जबकि पार्थ और अर्पिता मुखर्जी के वकीलों ने ईडी की मांग का विरोध किया था।