West Bengal News : पश्चिम बंगाल में अभी शिक्षक भर्ती घोटाला सुर्खियों में है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) इसकी जांच में सक्रिय है। इसी बीच कोयला तस्करी का मामला भी सामने आ गया है। कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (IPS) को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है।
इन अधिकारियों को किया गया तलब
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, तलब किए गए आईपीएस अधिकारियों में ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बसु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन आईपीएस अधिकारियों को ईडी की नई दिल्ली स्थित ऑफिस में पेश होने के लिए एक तारीखें दी गई हैं। ईडी अधिकारी के अनुसार, ‘इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका के संकेत मिले हैं। इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को घोटाले से फायदा हुआ। ये सभी उन क्षेत्रों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई थी।’ इन आठ अधिकारियों में से सात को ईडी ने पिछले साल भी तलब किया था। बता दें कि कोयला तस्करी मामले की सीबीआई जांच चल रही है वहीं, ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।