West Bengal News : ‘काली फिल्म’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के काली मां पर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कानपुर समेत यूपी, मध्य प्रदेश व बंगाल के कई शहरों में FIR दर्ज कराई गई हैं। बिगड़े बोल पर सियासी घमासान के बीच भाजपा ने मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच, कनाडा में आगा खान म्यूजियम ने फिल्म का विवादित पोस्टर हटाते हुए हिंदू समुदाय से माफी मांगी है।
पार्टी ने किया मोइत्रा से किनारा
मोइत्रा के बयान से उनकी पार्टी तृणमूल
कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी है। 6 जुलाई को पार्टी ने इस बाबत फिर ट्वीट किया। तृणमूल के किनारा करने के बाद ममता बनर्जी और महुआ मोइत्रा के रिश्तों में भी दरार देखने को मिली। महुआ ने ट्विटर पर पार्टी के अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है।
विपक्ष किया चौतरफा वार
भाजपा के बंगाल अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने बुधवार को कहा, अगर दस दिन में पुलिस ने मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की तो, हम कोर्ट जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, मोइत्रा ने हिंदुओं की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई है। हम देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सरकार लीना मनिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।