Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बंगाल शिक्षक नियुक्ति घोटाला :  अर्पिता चटर्जी के दूसरे घर से मिले 29 करोड़ कैश, 5 किलो सोना भी बरामद

बंगाल शिक्षक नियुक्ति घोटाला :  अर्पिता चटर्जी के दूसरे घर से मिले 29 करोड़ कैश, 5 किलो सोना भी बरामद

Share this:

West Bengal News:  पश्चिम बंगाल से जुड़े शिक्षक घोटाले में रोज नए-नए चौंकाने वाले तथ्य एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आ रहे हैं। जांच के अगले कदम में अर्पिता चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ED ने​​​​ 27 जुलाई को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट पर छापा मारा। 18 घंटे चली रेड में ED को 29 करोड़ कैश मिले हैं। नोटों की गिनती के लिए 3 मशीनें लगाई गई थीं। इसके साथ ही 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है।

पहले मिल चुके हैं ₹21 करोड़

गौरतलब है कि 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर छापा मारा था। अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपये कैश और 1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी मिली थी। 500 और 2000 रुपये के नोटों के ढेरों बंडल को एक कमरे में झोले और बैग में ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। एजेंसी को दस्तावेज भी मिले थे। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिये गए थे।

अर्पिता ने नहीं भरा फ्लैट का मेंटेनेंस चार्ज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर अब तक अर्पिता के दोनों घरों से 50 करोड़ कैश और बड़ी मात्रा में गोल्ड रिकवर किया जा चुका है। इधर, ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो में से एक फ्लैट को सील कर दिया है। नोटिस में अर्पिता पर 11,819 रुपए मैंटेनेंस नहीं चुकाने की वजह बताई गई है। उनके फ्लैट के बाहर एक नोटिस लगाकर इस बात की जानकारी दी गई है।

Share this: