West Bengal News : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में चुंचुड़ा के खादीनामोड़ में 5 अगस्त की देर शाम को TMC और BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाते हुए दिखे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजूमदार का आरोप है कि वह विधानसभा की स्थायी समिति की बैठक से लौट रहे थे, तभी उनकी कार को खाना मोड़ पर रोककर अभद्र टिप्पणी की गई। आरोप यह भी है कि खदीनामोड़ में स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में बैठक चल रही थी। तृणमूल कार्यकर्ता विधायक के साथ मारपीट होता देख बाहर आए और बीजेपी कर्मियों को मार भगाया।
बीजेपी का आरोप, विधायक के हाथ में दिखी लाठी
दूसरी तरफ BJP ने आरोप लगाया है कि तृणमूल विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने का आदेश दिया। उनकी शांतिपूर्ण रैली पर जानबूझकर हमला किया गया। विधायक के हाथ में लाठी देखी गई। मामले के बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही दोनों दलों में गरमा गर्मी का माहौल है।