West Bengal News : पश्चिम बंगाल के मालदा में देसी बम ब्लास्ट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान फरजान एसके (45) और सफीकुल इस्लाम (30) के रूप में हुई है। ये सभी मानिकचक थाना क्षेत्र के जेसरथला बालुटोला में एक खेत में बम बना रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया।
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्थानीय लोगों ने देर रात करीब ढाई बजे एक बड़े धमाके की आवाज सुनी। जब तक हमारे कर्मी इलाके में पहुंचे, तब तक तीन घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य व्यक्ति का मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है।”
मौके से कच्चा माल बरामद
अधिकारी ने बताया कि मौके से कुछ कच्चा माल मिला है, जिनका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जा रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाए गए। बम बनाने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है।
बम निरोधक दस्ता इलाके में तैनात
SP प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बम निरोधक दस्ता इलाके में है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 15 जुलाई को इलाके से चार हथियार बरामद किए गए थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीन को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी के कारण पिछले कुछ हफ्तों से इलाके में तनाव की स्थति है।