West Bengal News : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से घिरी ममता बनर्जी की सरकार ने अब सारदा मामले में BJP नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। उन पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। 31 जुलाई को कांथी थाने की पुलिस ने सारदा मामले में प्रेसिडेंसी जेल में बंद सुदीप्त सेन से पूछताछ की। कांथी थाने से पुलिस की एक टीम 31 जुलाई को दिन में करीब 11 बजे अलीपुर स्थित प्रेसिडेंसी जेल पहुंची। सारदा प्रमुख से लगभग साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ चली। हाल ही में सुदीप्त सेन द्वारा की गई कुछ शिकायतों की जांच के लिए पुलिस की टीम प्रेसिडेंसी जेल गई थी। टीम ने कांथी नगर पालिका में उसके निवेश से जुड़ी कई बातें जाननी चाही।
बड़ी रकम की हुई थी लेनदेन
पूछताछ के बाद कांथी थाने के आईसी ने कहा, ”सुदीप्त सेन ने हमारा सहयोग किया है। उनसे हमें बहुत कुछ जानने को मिला। मुझे शिकायतें मिली हैं कि जिस अवधि में फाइलों के गुम होने की सूचना मिली थी, उस दौरान बड़ी रकम का लेन-देन किया गया था।”
गायब हो गई है सारदा से संबंधित फाइल
बता दें कि हाल ही में कांथी नगर पालिका के अध्यक्ष ने शिकायत की थी कि सारदा से संबंधित फाइल कांथी नगर पालिका से ‘गायब’ हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 जून को एक वीडियो में सुदीप्त को यह कहते सुना गया था कि शुभेंदु अधिकारी उसे ब्लैकमेल करते थे और उसने शुभेंदु को पैसे दिए थे।