West Bengal News : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में Arrest पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान कैबिनेट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत 30 जुलाई को ही बिगड़ गई है। उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को 2 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। फिलहाल कोर्ट से उन्हें अगली पेशी तक अस्पताल में रहने की अनुमति मिली है।
गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कराया था मेडिकल टेस्ट
चटर्जी को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने उनसे 24 घंटे तक पूछताछ की थी। पार्थ के साथ उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की थी। ED ने मंत्री पार्थ को गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट कराया था। इसके बाद जांच एजेंसी के कोलकाता ऑफिस ले जाकर उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। दोपहर में ED ने उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी, जिसके बाद अदालत ने मुखर्जी को दो दिन के लिए जांच एजेंसी की रिमांड पर भेजा था।
विधानसभा स्पीकर ने जताई नाराजगी
कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। विधानसभा में स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि किसी भी विधायक की गिरफ्तारी की सूचना स्पीकर को देना ED का कर्तव्य है। अभी तक मुझे पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है। मुझे सूचना दिए बिना उन्हें गिरफ्तार करना गलत है।