12 अप्रैल को होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को महत्वपूर्ण घोषणा की है। ममता बनर्जी ने आसनसोल और बालीगंज से उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के प्रत्याशी होंगे। इससे की जानकारी ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। ट्वीट किया किया है कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारी पार्टी टीएमसी के प्रत्याशी होंगे।
जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष!
वहीं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बालीगंज से प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने ट्वीट किया है, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष!”
आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव 12 को, मतगणना 16 को
बालीगंज विधानसभा और आसनसोल लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि इन दोनों केंद्रों के उपचुनाव के नतीजों की गिनती 16 अप्रैल को होगी। राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल चार नवंबर को एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया था। वह बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। उनके निधन के बाद वहां उपचुनाव होना है। दूसरी ओर, बाबुल सुप्रियो गत 18 सितंबर को भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उससे बाद उन्होंने सांसद सदस्यता भी छोड़ दी थी। नतीजतन, आयोग को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव कराने हैं। चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से तैयारियों की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के दिन की घोषणा की है। इसके साथ ही देश के कई अन्य हिस्सों में भी उपचुनाव होंगे।