West Bengal (पश्चिम बंगाल) के पुरुलिया जिले में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। इसके तुरंत बाद उसने अस्पताल में ही मैट्रिक यानी बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा दी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से अस्पताल में ही उस महिला के परीक्षा देने का पूरा इंतजाम किया गया। अस्पताल प्रबंधन से लेकर अधिकारियों ने महिला के इस जज्बे को सलाम किया।
परीक्षा के दिन ही सुबह हुई प्रसव पीड़ा
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना क्षेत्र के चंडीतला हाई स्कूल की छात्रा भारती महतो (19) माध्यमिक की परीक्षार्थी हैं। 7 मार्च को इसी थाना क्षेत्र के लाली मोती गर्ल्स स्कूल में उनका सेंटर पड़ा था। सुबह प्रसव पीड़ा के बाद परिवार के लोगों ने बलरामपुर पांच बांसगढ़ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां भारती ने सुबह 11:33 बजे एक पुत्र को जन्म दिया।
एक विशेष कमरे में दी परीक्षा
जब भारती ने परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की, तो अस्पताल के प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी सौमन मंडल ने तुरंत स्थानीय पुलिस एवं प्रखंड प्रशासन से बात की। शिक्षा विभाग की मदद से परीक्षा देने के लिए सभी तरह की प्रक्रिया पूरी की गई। अस्पताल में एक विशेष कमरे का प्रबंध किया गया, जहां शिक्षकों की निगरानी में भारती ने परीक्षा दी।