Such a disgusting act that this leader of Bengal AIMIM went behind the bars…, West Bengal news, Purulia news : जैसा करोगे वैसा तो भरना ही पड़ेगा। यदि अपराध हुआ है तो अपराधी को सजा मिलने ही चाहिए। पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के आद्रा इलाके से पुलिस ने AIMIM के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज को अरेस्ट किया है। दानिश पर झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआ की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है।
दोस्ती करने के बाद झूठे प्यार में फंसाया
पीड़िता ने आरोप में बताया कि दानिश ने पहले उससे दोस्ती की। फिर उसे अपने झूठे प्यार में फंसाया। उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन मुस्कान नहीं मानी। इसके बाद दानिश ने अपनी सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ चोरी छिपे कोर्ट मैरेज कर ली और एक प्लानिंग के तहत 31 जनवरी को घुमाने ले गया। होटल में शारीरिक संबंध बनाए।
पैसे मांगने के बाद करने लगा किनारा
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे दस लाख रुपये की जरूरत है। उसे घर बनवाना है। घर बनाने में करीब दस लाख रुपये का खर्च लगेगा। पीड़िता ने दानिश से कहा कि उसके पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि वह उनको दस लाख रुपये घर बनाने के लिए दे। इसके बाद से दानिश ने पीड़िता के साथ अपना सारा रिश्ता तोड़ उससे पूरी तरह दूरियां बना ली। जब युवती और उसके परिजनों को लगा कि उनके साथ धोखा हो गया है और उनकी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो गया, तब उन्होंने कानून का सहारा लेने का मन बना लिया और आसनसोल नॉर्थ थाना पहुंच गए।