West Bengal news, Kolkata news,National news, National update, New Delhi news, new Delhi news : मानों न मानों। आम ही नही खास लोगों के इलाज में भी बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही है। खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे स्वीकारा है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में उनका गलत इलाज हुआ। ममता बनर्जी ने एक नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बहरहाल, सीएम के इस दावे से अस्पताल की पोल खुल गई।
10-12 दिनों से आईवी इंजेक्शन ले रही हैं ममता
राज्य सचिवालय, नबान्न में ममता बनर्जी ने प्रेस से कहा कि मैं 10-12 दिनों से आईवी इंजेक्शन ले रही हूं, क्योंकि गलत इलाज के कारण मेरे पैर में संक्रमण सेप्टिक हो गया। कहा कि उनके पैर की चोट का गलत इलाज किया गया।
हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग में लगी थी ममता को चोट
मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी। बाद में मुख्यमंत्री के स्पेन दौरे के दौरान पैर में लगी पुरानी चोट में फिर से चोट लग गई। वह स्पेन और दुबई की यात्रा के बाद 23 सितंबर की शाम को कोलकाता लौटी। अगले दिन यानी 24 सितंबर को मुख्यमंत्री के पैर का इलाज एसएसकेएम अस्पताल में किया गया। वह उस शाम घर लौट गईं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन मुख्यमंत्री घर पर ही इलाज कराना चाहती थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।