West Bengal (पश्चिम बंगाल) में बीरभूम हिंसा के सिलसिले में 24 मार्च को तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुल हुसैन को Arrest कर लिया गया। हुसैन की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुई है,जिसमें उन्होंने आरोपी से आत्मसमर्पण करने की बात कही थी, ऐसा नहीं करने पर गिरफ्तारी का सामना करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ही बीरभूम जिले के बोगतुई गांव पहुंची थीं, जहां हिंसा हुई थी।
सीनियर अधिकारी निलंबित
पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित बीरभूम जिले के एक सीनियर पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी का यह निलंबन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीरभूम दौरे के ठीक बाद किया गया है। पुलिस अधिकारी को घोर कदाचार और कर्तव्य की अवहेलना करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मुख्मयंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां इस सप्ताह के प्रारम्भ में आठ लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना प्रभारी के पद पर तैनात पुलिस निरीक्षक त्रिदीप प्रमाणिक को उनके घोर कदाचार और अनुशासित पुलिस बल के एक सदस्य के कर्तव्य की अवहेलना के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
8 लोगों को जलाकर मार दिया गया था
बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में 22 March को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई थी।