Trinamool Congress leader Satyan Chaudhary murdered in broad daylight, surrounded by miscreants and shot, Kolkata news, West Bengal news : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक तृणमूल कांग्रेस के नेता सत्यन चौधरी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी। उन पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। वह मुर्शिदाबाद में पार्टी के महासचिव थे। उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय तृणमूल नेताओं की मानें, तो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कुछ लोग आये थे और उन्हें बहुत नजदीक से गोली मार दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि पहले चौधरी की निकटता कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से भी थी। बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। हाल में एक बार फिर उनकी दूरी सत्ताधारी दल से बढ़ने लगी थी।
खून से लथपथ सत्येन को अस्पताल पहुंचाया गया
जानकारी के मुताबिक सत्येन बहरामपुर के भाकुरी चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ बैठे थे। तभी कुछ बाइक सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी। जब तक लोग दौड़ते, तब तक बदमाश रफूचक्कर हो गये। खून से लथपथ सत्येन को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी। स्थानीय लोग बताते हैं कि सत्येन वामपंथी सरकार के समय में कई बार जेल भी जा चुके थे।
सत्येन चौधरी को प्रभावी नेता के तौर पर गिना जाता था
कांग्रेस में भी सत्येन चौधरी को प्रभावी नेता के तौर पर गिना जाता था। तृणमूल में आने के बाद भी उन्हें जिला महासचिव का पद दिया गया था। हालांकि, कुछ समय से वह राजनीति से ज्यादा अपने कारोबार में सक्रिय थे। वह राजनीति से धीरे-धीरे दूरी बना रहे थे। पिछले विधानसभा चुनावों में भी वह अधिक सक्रिय नहीं रहे। कुछ लोगों का कहना है कि सत्येन की हत्या करने में कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों का हाथ है। वहीं, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना है कि सत्येन की हत्या उनके अपने लोगों ने ही की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।