National News Update, Telangana, Hyderabad, Person Left In Government Of Due To Careless Approach Of Staff : सरकारी कार्यालयों में आम लोगों को काम कराने में जो परेशानी झेलनी पड़ती है, सब जानते हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता को लेकर कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है, यह नहीं सोचा जा सकता, लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ऐसा ही हुआ, जो किसी को भी आश्चर्यजनक लगता है। बताया जाता है कि यहां एक शख्स ने अधिकारियों के उदासीन रवैये से तंग आकर ऐसा कदम उठाया। इस शख्स ने सरकारी दफ्तर में जाकर सांप छोड़ दिया। इससे अधिकारी घबरा गए और वहां से इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से तंग होकर एक शख्स ने नगर निगम कार्यालय में सांप छोड़ दिया।
घटना का वीडियो वायरल
घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दफ्तर की टेबल पर एक सांप को रेंगते देखा जा सकता है। कुछ दूर ही अधिकारी खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को हैदराबाद में बीजेपी के एक युवा नेता विक्रम गौड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों को सबक सिखाने के ख्याल से ऐसा किया
अब मामले को जरा विस्तार से समझिए। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के अलवाल में बारिश के बाद सांप निकलने की घटनाएं सामने आईं। इस बीच एक शख्स के घर में भी सांप घुस गया। उसने सांप को पकड़ने के लिए कई बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के अधिकारियों को फोन कर सांप को पकड़ने का अनुरोध किया। जब शख्स फोन कर कर के थक गया तो उसने उसने खुद ही सांप पकड़ने की ठान ली। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को सबक सिखाने की भी कसम आई। फिर क्या था शख्स ने सांप को पकड़ा और उसे लेकर सीधे नगर निगम के दफ्तर पहुंच गया और उसने सांप को एक टेबल पर छोड़ दिया। टेबल पर सांप को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे।