Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कार्यभार सम्भालने के बाद नितिन गडकरी और अन्य मंत्रियों ने क्या किया और क्या कहा

कार्यभार सम्भालने के बाद नितिन गडकरी और अन्य मंत्रियों ने क्या किया और क्या कहा

Share this:

New Delhi top news : केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (11 जून) को कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर राज्य मंत्री मौजूद रहे। पदभार सम्भालने से पहले आज पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित उनके दिल्ली आवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय अब देश में टोल बूथ सिस्टम खत्म करने की तैयारी कर रहा है। अब देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर सैटेलाइट माध्यम से टोल वसूल किया जायेगा। द्वारका एक्सप्रेस वे पर इसका सफल परीक्षण हो गया है।

अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के बीच विभागों के बंटवारे के एक दिन बाद मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में कार्यभार सम्भाल लिया। वैष्णव के अलावा रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और वी सोमन्ना ने भी प्रभार सम्भाला।
इस मौके पर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बोर्ड के सदस्यों एवं सहकर्मियों के साथ रेल मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। विशेष रूप से रेल भवन के सफाई कर्मचारियों एवं इतर कर्मियों ने रेल मंत्री को गुलाब के फूल देकर रेल मंत्रालय में मंत्री का स्वागत किया एवं बधाई दी। रेलमंत्री ने सभी को शुक्रिया अदा किया।

अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद वैष्णव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने कहा अपने कार्यकाल के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और किसानों को लेकर समर्पित फैसला लिया। उन्होंने युवाओं के लिए बहुत मजबूत नींव रखी है। उन्होंने एक बार फिर मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

चीन और पाकिस्तान के साथ आनेवाले सालों में विवादों को सुलझाने पर देंगे जोर : एस जयशंकर

नयी सरकार में भारत के एक बार फिर विदेश मंत्री बने एस जयशंकर ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय के कार्यालय पहुंचकर विदेश मंत्री के तौर पर कार्य भार को सम्भाला है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की। मीडिया कर्मियों के पीओके के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे मुंह में शब्द ना डालें। जयशंकर ने कहा कि भारत की भूमिका लगातार बढ़ रही है। आज दुनिया भारत को दोस्त की नजर से देख रही है। भारत जो संकट की घड़ी में दुनिया के देशों के साथ खड़ा रहता है। उन्होंने नवाज शरीफ की बधाई संदेश को लेकर भी कहा और बताया कि पीएम मोदी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रिप्लाई किया गया है।
पाकिस्तान और चीन के साथ आनेवाले पांच सालों में रिश्तों पर जयशंकर ने कहा कि हम विवादों को सुलझाने पर जोर दे रहे हैं। भारत में राजनीतिक स्थिरता है, जिसका उदाहरण लगातार तीन बार की मोदी सरकार दे रही है। चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते थोड़े अलग है। यही कारण है कि दोनों देशों के साथ समस्याएं भी अलग हैं। चीन के साथ आनेवाले सालों में हम सीमा मुद्दा खत्म करने की कोशिश करेंगे, तो वहीं पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद और आतंकवाद का समाधान भी ढूंढा जायेगा।

हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है : शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधिकारिक तौर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार सम्भालने के साथ ही मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया। उनके साथ-साथ इसी मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाये गये रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी ने भी कार्यभार सम्भाल लिया। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल का कल जो पहला फैसला लिया, वह किसानों के हित में था। उन्होंने किसान सम्मान निधि जारी करने का फैसला किया।’

सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ायेगी

उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ायेगी। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, उस पर लगातार काम चल रहा है। हम सब मिलकर उसमें और भी तेजी लाने का काम करेंगे और किसानों के कल्याण के लिए हर सम्भव कदम उठायेंगे। आज ही हम अपना संकल्प अधिकारियों को सौंपने जा रहे हैं। एनडीए सरकार पिछले दस वर्षों से किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनका मंत्रालय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा।

मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया

कृषि मंत्रालय में कार्यभार संभालने के बाद शिवराज चौहान ने मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया और सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न स्तरों के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए सरकार के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने और एक-दूसरे के सहयोग से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने मंत्रालय में कृषि एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र का भी दौरा किया और फसल उत्पादन और सूखे की तैयारियों सहित देश के भीतर कृषि परिदृश्य की समीक्षा करने के लिए सुविधाओं को देखा। इसके पहले उन्होंने एक चंपा का पौधा लगाया।

पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर दिया

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की और मंत्रालय के कामकाज में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने किसानों के कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए सरकार का घोषणापत्र भी सौंपा और सभी से इसे पूरा करने के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं और उन्होंने अधिकारियों से घोषणापत्र में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप पर काम करने का आह्वान किया है। उस आधार पर अन्नदाता के जीवन में सुधार लाना हमारे मंत्रालय का मिशन होना चाहिए।

Share this: