Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बच्चों ने ये क्या किया, मछली समझ मगरमच्छ को….

बच्चों ने ये क्या किया, मछली समझ मगरमच्छ को….

Share this:

What did the children do, mistaking the crocodile for a fish?, Mirzapur news, UP news : बच्चे तो बच्चे हैं। समझ की कमी सामान्य सी बात है। मिर्ज़ापुर के बसुहरा गांव में बच्चों ने कुछ किया कि परिजनों के होश उड़ गए। दरअसल, गांव में सुसुआड़ नदी बहती है। इसमें नहाने गए बच्चों ने नदी में लगभग दो फीट लंबी किसी जलचर को तैरते देखा। बच्चों को वह चीज मछली समझ में आई और उन्होंने उसे पकड़ लिया। फिर क्या हुआ, आगे पढ़िए…

पैर में रस्सी बांध घसीटते हुए ले आए घर

बच्चों ने मछली समझकर दो फीट लंबे मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लिया। इसके बाद उसके पैर में रस्सी बांधकर घसीटते हुए घर ले आए। गांव वालों और परिजनों ने जब यह दृश्य देखा तो वह हैरान रह गए और बहुत भयभीत हुए। इसके बाद उन्होंने बच्चों को बहुत डांट-फटकार लगाई।

वनकर्मियों ने ददरी जलाशय में छोड़ा

इधर, घटना की जानकारी ‌मिलने पर पहुंचे ग्राम ने मगरमच्छ के बच्चे को पानी भरे एक हौद में रख दिया और इसकी सूचना वन-विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे कब्जे में लेकर उसे मेजा के ददरी जलाशय में छोड़ दिया।

Share this: