New Delhi news : खाद्य पदार्थों में मिलावट व पैकेजिंग में लापरवाही अब नई बात नहीं रही। इसे लेकर कई बार बवाल मचा। छापेमारी हुई, कई दुकानें सील हुईं, परंतु लापरवाहों की लापरवाही बंद नहीं हुई। फिलहाल गर्मी की वजह से आइस्क्रीम का बाजार गर्म है, परंतु आइस्क्रीम के पैक में निकल रहे अखाद्य पदार्थ ने इसके शौकीनों के होश उड़ा दिए हैं। बहरहाल, महाराष्ट्र का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि नोएडा की घटना ने खासा बवाल मचा दिया है। आखिर क्या है घटना, आइए जानते हैं…
पैक aखोला तो उड़ गए पूरे परिवार के होश
कुछ दिन पहले की ही बात है जब महाराष्ट्र के मलाड में एक इंसान को आइसक्रीम में कटी हुई उंगली मिलने पर हड़कंप मच गया था। कुछ इसी तरह कि इस बार फिर चर्चे में हैं। इस बार नोएडा में एक महिला ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगाई। इसके बाद जब आइसक्रीम के डब्बे को खोला तो उसका पूरा शरीर सनसना गया। महिला नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली इस महिला ने जब आइस्क्रीम का पैक खोला तो उसके अंदर कनखजूरा दिखाई पड़ा। यह देख पूरे परिवार के होश उड़ गए।
पीड़िता ने ब्लिंकिट से की शिकायत, पैसा हुआ रिफंड, आइस्क्रीम की बिक्री पर लगी रोक
नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया कि गर्मी बहुत होने के कारण उनके बच्चों ने आइसक्रीम की ज़िद्द की। इसके बाद उसने 195 रुपये वाली अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम मंगा ली। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गईं। इसके बाद उन्होंने ब्लिंकिट को इस बारे में शिकायत तो उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। बहरहाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सेक्टर-22 स्थित डिलीवरी एप के स्टोर पहुंचकर सभी तरह की आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी है।