– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आजकल क्या-क्या हो रहा भाई, आइसक्रीम में इंसान की अंगुली के बाद आलू चिप्स में…

269a97db a503 473f 81a1 82180a4afdbc

Share this:

Jamnagar news, Gujarat news : आजकल मीडिया और सोशल मीडिया में कुछ ऐसी जानकारियां तैर रही हैं, जो हमें चकित कर देती हैं। चंद दिन पहले आइसक्रीम में इंसान की अंगुली मिलने की घटना सामने आई थी। उसकी अभी जांच चल ही रही है कि अब पता चला कि आलू चिप्स में मरा हुआ कनखजूरा पाया गया। इसके बाद अगली कड़ी में आलू चिप्स में मरा हुआ मेंढक पाया गया है।

जांच के आदेश

इस मामले में अब बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे। फूड सिक्‍योरिटी ऑफिसर डीबी परमार ने बताया, ‘जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है. हम उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था. प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढक था, जो सड़ी हुई अवस्था में था।’ उन्होंने आगे कहा ‘नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे।’

इस नागरिक ने किया है दावा

बता दें कि पुष्कर धाम सोसाइटी की निवासी जैस्‍मीन पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी 9 महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे। अधिकारी ने कहा कि जैस्मीन ने हमसे बताया कि ‘मेरी भतीजी ने पैकेट को फेंक दिया..जब उसने मुझसे बोला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन मैं मरे हुए मेंढक को देखकर आश्चर्यचकित थी। जब बालाजी वेफ़र्स के वितरक और ग्राहक सेवा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो मैंने सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।’ इस मामले की आगे जांच की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates