भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही दिल्ली एम्स अस्पताल में इलाजरत हैं। लेकिन इन 4 दिनों में उन्हें अभी तक फोन नहीं आया है। उनकी स्थिति देखकर डॉक्टर भी चिंतित दिख रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि राजू श्रीवास्तव को क्या हुआ। लेकिन एमआरआई की रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टर और हैरान और परेशान हो गए हैं। एमआरआई रिपोर्ट में राजू के सिर के ऊपरी भाग में कुछ धब्बे मिले हैं। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को सिर के ऊपरी हिस्से में अंदरूनी चोट लगी है। इस कारण उनके ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि उन्हें होश नहीं आ रहा है।
होश में आने में अभी लग सकता है एक से दो सप्ताह
रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टर अब राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के इस हिस्से पर मेडिकल उपायों से स्थिति समान्य करने में जुटे हैं। ऐम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों की माने तो उन्हें होश में लाने में 1 से 2 सप्ताह और लग सकता है। डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जब जिम में राजू श्रीवास्तव एक्सरसाइज कर रहे थे तो वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद 25 मिनट तक उनके दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई रूक गई थी। इसी कारण उनके सिर के ऊपरी हिस्से में धब्बे नजर आ रहे हैं। बताते चलें दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव का पल्स चलना भी बंद हो गया था। इसी कारण उनके दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो सकी थी।
होश में लाने को सुनाई जा रही अमिताभ की आवाज
जिम में बेहोश होने के बाद राजू श्रीवास्तव के सिर के ऊपरी हिस्से में ज्यादा और निचले हिस्से में बहुत कम नुकसान हुआ है। यही कारण है कि पिछले दो दिनों में राजू के हाथ, पैर और आंखों की पुतलियों में हरकत हो रही है। आपको बताते चलें कि भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन निजी रूप से राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य का अपडेट नियमित रूप से ले रहे हैं। उनके भतीजे ने बताया कि राजू की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आईसीयू में इलाजरत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज सुनाई जा रही है, ताकि उन्हें होश आ सके। मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक और फैन हैं।