होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कैसे हैं ये मां-बाप, 9 दिन की अपनी मासूम को सौंप दिया किसी अन्य दंपती को…

IMG 20240730 WA0001

Share this:

Kolkata news : समाज में रह-रहकर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो हैरत में डाल देती हैं।  पश्चिम बंगाल के बर्दवान में ऐसा ही हुआ है। बताया जाता है कि पूर्व बर्दवान जिला के खंडघोष थाना क्षेत्र में एक दंपती ने अपनी 9 दिन की बच्ची को एक दूसरे दंपती को दान दे दिया। दंपती ने स्टांप पेपर पर एक समझौते पर हस्ताक्षर कर अपनी 9 दिन की बेटी को सौंप दिया है। 

ये भी पढ़े:हाई कमान के मना करने पर भी भाजपा नेता केशव प्रसाद नहीं मान रहे, फिर कहा…

पुलिस ने शुरू कर दी जांच 

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दंपती के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जिला बाल कल्याण समिति ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बच्ची का जन्म 13 जुलाई को हुआ था। नौ दिन बाद उस बच्ची को एक स्टांप पेपर पर लिखकर ‘दान’ कर दिया गया। नवजात बच्ची के माता-पिता ने पश्चिम मिदनापुर के एक पूर्व परिचित दंपती को अपनी बच्ची दी है। पश्चिम मिदनापुर के एक निःसंतान दंपती ने पूर्व परिचय के कारण ‘गोद’ लिया है। साथ ही बताया गया कि जब वह गर्भवती थी, तभी उन दोनों परिवारों के बीच कथित रूप से एक समझौता हुआ था। पूर्व में हुए समझौते के अनुसार ही बच्ची उस पश्चिम मिदनापुर की दंपती को दे दिया। अब बाल संरक्षण विभाग की टीम के सक्रिय होते ही इस बात की उम्मीद जगने लगी है कि जल्द ही बच्ची को बरामद कर बर्दवान कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates