Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

व्हाट्सएप ने 07 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नम्बर को किया बैन, +91 से शुरू होनेवाले हैं ये सभी नम्बर 

व्हाट्सएप ने 07 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नम्बर को किया बैन, +91 से शुरू होनेवाले हैं ये सभी नम्बर 

Share this:

WhatsApp banned more than 7 crore mobile numbers, all these numbers starting with +91, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी मार्क जुकरबर्ग की कम्पनी व्हाट्सएप ने एक बड़ा एलान किया है। मेटा के स्वामित्व वाली कम्पनी ने बताया कि +91 से शुरू होनेवाले 07 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नम्बर को व्हाट्सएप से बैन कर दिया गया है। यह डेटा जनवरी से लेकर नवम्बर 2023 तक का है। कम्पनी ने बताया कि उसने 01 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच 7,954,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। इसमें से 1,43,000 अकाउंट को यूजर्स की तरफ से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले ही सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया।

जनवरी 2024 में जारी मंथली रिपोर्ट में बताया गया था कि व्हाट्सएप ने 01 जनवरी 2023 से लेकर 31 नवम्बर 2023 तक कुल 69,307,254 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया कम्पनी का प्रतिबंध करने का यह आंकड़ा 07 करोड़ के आंकड़े को पार कर जायेगा। व्हाट्सएप ने बताया कि जनवरी 2023 में उसने 29 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता ही गया। फरवरी में कम्पनी ने 45 लाख अकाउंट, मार्च में 47 लाख, अप्रैल में 74 लाख, मई में 65 लाख, जून में 66 लाख, जुलाई में 72 लाख, अगस्त में 74 लाख, सितम्बर में 71 लाख, अक्टूबर में 75 लाख और नवम्बर में 71 लाख अकाउंट प्रतिबंधित कर दिये।

इसके अलावा, व्हाट्सएप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यूजर्स से कोई भी रिपोर्ट मिलने से पहले ही इनमें से 02 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

व्हाट्सएप की ओर से जारी मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से लेकर मार्च 2024 यानी इस साल के पहले तीन महीनों में कम्पनी की ओर से 22,310,000 यानी करीब 2.23 करोड़ अकाउंट बैन किये गये। फरवरी 2024 में कम्पनी ने 7,628,000 अकाउंट्स को बैन किया, जिनमें से 1,424,000 अकाउंट यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट करने के पहले ही कम्पनी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पहचान लिये गये और सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिये गये। इसी तरह मार्च 2024 में 7,954,000 अकाउंट बैन किये गये, जिसमें से 1,430,000 अकाउंट सक्रिय रूप से बैन किये गये।

Share this: