पश्चिम बंगाल में सियालदह मेट्रो स्टेशन के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। इस मामले पर जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा की ममता को समारोह में नहीं बोला कर अच्छा काम किया गया है। क्योंकि ममता बनर्जी भी राज्य सरकार के किसी भी कार्यक्रम में न भाजपा के सांसद को आमंत्रण देती हैं और ना ही विधायक को। इस दृष्टिकोण से ममता बनर्जी को नहीं बुलाया जाना सही फैसला है। जैसे को तैसा जवाब मिलना चाहिए।
हमें तो ममता ने किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया
मेदिनीपुर के भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि केंद्र सरकार पैसा दे रही है। वह इसे बना रही और वही इसका उदघाटन भी करेगी। उसे जिसको मन होगा बुलाएगी। घोष ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र से पैसे की जरूरत है। वह ले लीजिए लेकिन आपके पास कोई शिष्टाचार नहीं है। यहां राज्य सरकार के इतने कार्यक्रम होते हैं, क्या आपने हमें कभी पत्र दिया है, आमंत्रित किया है। तो क्यों फिर दूसरे से आस लगाए बैठी हैं कि आपको कार्यक्रम में बुलाया जाएगा।
भाजपा के विधायकों-सांसदों को इग्नोर करती है ममता
दिलीप घोष ने आगे कहा कि राज्य के विकास के लिए जो भी कार्यक्रम आयोजित होते हैं उसमें ममता बनर्जी भाजपा के सांसदों और विधायकों को इग्नोर करती हैं। यहां तक की जिला जिला स्तर पर होने वाली प्रशासनिक बैठकों में भी भाजपा के जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया जाता। इसलिए रेलवे के अधिकारियों ने सियालदह मेट्रो के उदघाटन समारोह में ममता बनर्जी को नहीं बुलाकर बढ़िया काम किया है।
तृणमूल ने कहा- यह भाजपा की संकीर्ण मानसिकता
इधर, तृणमूल ने सियालदह मेट्रो के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नहीं बुलाया जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहां है की यह भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। तृणमूल कांग्रेस ने कहां की ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए इस परियोजना की घोषणा की थी। नरेंद्र मोदी की सरकार ने काम पूरा कर लिया है और अगर इससे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान होता है तो उन्हें सियालदह मेट्रो में नहीं चढ़ना चाहिए।
स्मृति ईरानी आज करेंगे सियालदह मेट्रो का उदघाटन
बता दें कि सोमवार को सियालदह मेट्रो स्टेशन का उदघाटन होने जा रहा है। यात्री सेवा गुरुवार यानी 14 जुलाई से शुरू होगी। मेट्रो रेल द्वारा सियालदह से सेक्टर पांच तक पहुंचा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सियालदह मेट्रो स्टेशन का उदघाटन करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त इस स्मृति ईरानी मेट्रो का उद्घाटन करेंगी, उस समय बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में मौजूद नहीं रहेंगी। वह उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं।