When China congratulated Prime Minister Narendra Modi, India said thanks, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत ने चीन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत के लिए मिलीं शुभकानाओं का धन्यवाद दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीनी प्रवक्ता के बयान पर कहा कि भारत आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर दोनों देशों के सम्बन्धों को सामान्य बनाने की दिशा में प्रयास जारी रखेगा।
इससे पहले चीन की विदेश मामलों की प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा था, ‘ हम चीन-भारत के बीच स्वस्थ एवं स्थिर सम्बन्ध की आशा करते हैं।’इसके अलावा चुनाव परिणाम पर ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संदेशों के आदान-प्रदान पर चीन ने आपत्ति जतायी थी। चीन ताइवान को स्वतंत्र देश के बजाय चीन का हिस्सा मानता है।