Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ट्रेन की पैंट्री में खाने पर जब टूट पड़े चूहे ! वीडियो देख यात्रियों के होश फाख्ता ! रेलवे से की गयी शिकायत

ट्रेन की पैंट्री में खाने पर जब टूट पड़े चूहे ! वीडियो देख यात्रियों के होश फाख्ता ! रेलवे से की गयी शिकायत

Share this:

National news, Goa news, madgaon relway station, Indian Railway, pantry car : मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री कार में यात्रियों के लिए आये भोजन को कथित तौर पर कई चूहों को चखते और खाते हुए पाया गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यात्रियों में आक्रोश फैल गया और लोग इसकी शिकायत रेलवे को कर रहे हैं। वाकया बुधवार 19 अक्टूबर का है। मंगिरिश तेंदुलकर नाम के एक यात्री इसी महीने 15 अक्टूबर की रात ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह पैंट्री कार में कम से कम 6-7 चूहों को यात्रियों को परोसे जानेवाले खाने को खाते हुए देख कर हैरान रह गये।

पैंट्री कार में चूहों का आतंक

वीडियो में दिखाया गया है कि चूहों का वास्तव में उस जगह पर कब्जा है, एक चूहा एक खुले बर्तन पर चढ़ जाता है और कुछ भोजन खा लेता है। दूसरे ने भागने से पहले खाने के अंदर अपना मुंह डाल दिया। कुछ चूहों को पेंट्री प्लेटफॉर्म के आसपास भागते देखा गया, जहां ताजी कटी हुईं सब्जियां रखी हुई थीं।

रेलवे की मदद पर भी दर्ज कराई शिकायत

परेशान होकर एक यात्री ने सहायक स्टेशन प्रबंधक को फोन किया, जिसने बदले में पेंट्री मैनेजर को बुलाया और बाद में कथित तौर पर असहाय व्यक्त किया और कहा पेंट्री में बहुत सारे चूहे हैं, हम क्या कर सकते हैं? निराश होकर उन्होंने रेल मदद ऐप पर भी शिकायत दर्ज करायी, जहां एक कार्यकारी ने यह कहते हुए जवाब दिया कि वे आईआरसीटीसी को दंडित करेंगे, हालांकि घटना और वायरल वीडियो पर मध्य रेलवे और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हुई।

Share this: