Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जब बच्चे ने 700 रुपये में मांगी थार तो आनन्द महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही यह बात, शेयर किया वीडियो 

जब बच्चे ने 700 रुपये में मांगी थार तो आनन्द महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही यह बात, शेयर किया वीडियो 

Share this:

When the child asked for Thar for Rs 700, Anand Mahindra shared the video, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : उद्योगपति आनन्द महिंद्रा सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कभी फनी वीडियो शेयर किये जाते हैं, तो कभी मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते हैं। ऐसे में उन्होंने अब एक छोटे बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जो महिंद्रा कम्पनी की थार को केवल 700 रुपये में खरीदना चाहता है। बच्चे का वीडियो देख कर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। आनन्द महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे और उसके पिता के बीच हो रही बातचीत का वीडियो शेयर किया है। छोटी-सी क्लिप में बच्चा अपने पिता से महिंद्रा थार के बारे में बात करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वह अपने पिता से कहता है कि हम चल कर महिंद्रा की नयी थार ले आयेंगे। वह भी केवल 700 रुपये में। इस वीडियो के साथ आनन्द महिंद्रा ने एक ऐसा कैप्शन लिखा, जिस पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन देने लगे।

आनन्द महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

आनन्द महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर कर बताया कि उनके दोस्त ने इसे यह कह कर भेजा है कि वह चीकू को बहुत प्यार करते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि अब मैं भी उससे प्यार करने लगा हूं। लेकिन, मुझे केवल इस बात से दिक्कत है कि वह मात्र 700 रुपये में थार खरीदना चाहता है। अगर हम ऐसा करते हैं, तो जल्दी ही दिवालिया हो जायेगे। आनन्द महिंद्रा के इस कैप्शन पर एक यूजर ने लिखा…जब वह 18 साल का हो जाये, तो एक थार तो बनती है सर, जिसके जवाब में आनन्द महिंद्रा ने कहा, “चलो ठीक है, लेकिन आपने सोचा कि तब मेरी उम्र क्या होगी?

वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर चीकू नाम के पेज से इस वीडियो को जुलाई में शेयर किया गया था, जिस बच्चे के पिता चलाते हैं। बताया जा रहा है कि बच्चा उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहनेवाला है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 07 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं, ऐसे में उन्हें आपको एक थार दे देनी चाहिए। 

Share this: