Wayanad News : केरल के वायनाड में जहां एक ओर आफत बरस रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो इंसानियत को बदनाम कर रही हैं। भूस्खलन की त्रासदी झेल रहे परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं, लेकिन अब उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि जिन्दगी बचाने के लिए जिन घरों को उन्होंने छोड़ा, वहां अब चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कई लोगों ने अपने घरों में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है, जिसके चलते पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
चोरों को पकड़ कर दंडित करे पुलिस
प्रभावित लोगों ने पुलिस से कहा कि वह इलाके में गश्त बढ़ाये और चोरों को पकड़ कर दंडित करे। एक पीड़ित ने मीडिया से कहा कि हम वे लोग हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपना सब कुछ खो दिया है। त्रासदी के दौरान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन जब वापस लौटे, तो दरवाजे टूटे मिले। उन्होंने शिकायत की, कि चोरों ने रिसॉर्ट में उनके कमरे को भी निशाना बनाया, जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं और उनके कपड़े चुरा ले गये।
प्रभावित इलाकों में पुलिस गश्त शुरू
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चूरलमाला और मुंडक्कई समेत आपदा प्रभावित इलाकों में पुलिस गश्त शुरू कर दी गयी है। बिना अनुमति रात में प्रभावित इलाकों या पीड़ितों के घरों में प्रवेश करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बचाव अभियान के नाम पर रात में पुलिस की अनुमति के बिना किसी को भी प्रभावित क्षेत्रों या घरों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
मृतकों की संख्या 350 के ऊपर पहुंची
बता दें कि वायनाड में हुए भयानक भूस्खलन के बाद प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चल रहा है। इस हादसे में मृतकों की संख्या 350 के ऊपर पहुंच गयी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने वायनाड में 06 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन चलाने में दिक्कत आ सकती है।