Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आयोग ने एक माह की कार्रवाई रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए कहा – सभी दलों के साथ हो रहा समान व्यवहार

आयोग ने एक माह की कार्रवाई रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए कहा – सभी दलों के साथ हो रहा समान व्यवहार

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चुनाव आयोग का कहना है कि वह सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार कर रहा है। इस क्रम में आयोग की ओर से वस्तुस्थिति स्पष्ट की गयी है। आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की भी जानकारी दी है। आयोग का कहना है कि वह किसी भी तरह से बाध्य नहीं है। इसके बावजूद उसने फैसला लिया है कि अपनी पारदर्शिता के वादे के अनुरूप पहले महीने के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अपने प्रवर्तन को सार्वजनिक डोमेन में रखेगा। इसका मकसद समय-समय पर कुछ क्षेत्रों से उत्पन्न होनेवालीं गलतफहमियों और आक्षेपों को सम्बोधित करना है।

सभी दलों की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया 

आयोग का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार किया गया है, अल्प सूचना पर भी सभी को समय दिया गया है और उनकी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया है। एक महीने की अवधि के दौरान 07 राजनीतिक दलों के 16 प्रतिनिधिमंडलों ने चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन और सम्बन्धित मामलों पर अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए आयोग से मुलाकात की। राज्यों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर भी कई प्रतिनिधिमंडल मिले।

विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से लगभग 200 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें से 169 मामलों में कार्रवाई की गयी है। शिकायतों में से भाजपा से प्राप्त कुल शिकायतें 51 थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गयी है। कांग्रेस की ओर से 59 शिकायतें थीं, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई की गयो। अन्य पक्षों से प्राप्त शिकायतें 90 थीं, जिनमें से 80 मामलों में कार्रवाई की गयी है।

कुल 2,68,080 शिकायतें दर्ज की गयीं

इसके अलावा आयोग ने हाल ही में उसकी ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों, नेताओं और अफसरों पर की गई कार्रवाई और सरकारों तथा विभागों को दिये गये निर्देशों में से कुछ चुनिंदा की जानकारी साझा की है। आयोग के अनुसार नागरिकों के लिए बने पोर्टल सी विजिल पर कुल 2,68,080 शिकायतें दर्ज की गयी हैं। इनमें से 2,67,762 मामलों में कार्रवाई की गयी और 92 प्रतिशत मामलों का समाधान औसतन 100 मिनट से भी कम समय में किया गया।

Share this: