Madhya pradesh Update News, Ujjain Mahakal Temple, 6 Idols Broken : मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कल देर शाम तेज आंधी और बवंडर से बिजली के खंभे और कई पेड़ गिर गए। इसी दौरान उज्जैन के महाकाल लोक परिसर में स्थापित सप्तर्षियों की 7 मूतियों में 6 अपने पेडेस्टल से नीचे गिर गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। यह तो वहां आए पर्यटकों की खुशनसीबी रही कि किसी को चोट नहीं आई। पेडेस्टल से गिरीं ऋषियों की मूर्तियों में किसी मूर्ति का हाथ का हिस्सा टूटा है, तो किसी मूर्ति के शरीर का अन्य हिस्सा टूट गया।
7 माह पहले पीएम ने किया था उद्घाटन
बता दें कि 7 माह पहले 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था। यहां सप्त ऋषियों की जो 7 में 6 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी ऊंचाई 10 से 25 फीट की थीं। ये मूर्तियां फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक (FRP) से बनी हैं।
कई जगह पड़ा प्रभाव
बताया जाता है कि राज्य के गुना में तेज बारिश हुई। राघोगढ़ में आंधी-तूफान से बिजली के खंभे टूट गए और ट्रांसफार्मर गिर गए। इसी तरह मधुसूदनपुर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इसके अलावा रायसेन में आंधी के कारण टेंट उखड़ गए, वहीं सीहोर में भी आंधी का काफी असर रहा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने वर्तमान शिवराज सरकार पर कसा तंज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल लोक की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने पर शिवराज सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था, तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी।