Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PM मोदी के सामने WHO प्रमुख ने गुजराती में पूछा हालचाल,केम छो.मजामा

PM मोदी के सामने WHO प्रमुख ने गुजराती में पूछा हालचाल,केम छो.मजामा

Share this:

Gujarat (गुजरात) के जामनगर में 19 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी ने WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस भी मौजूद रहे। इस दौरान WHO प्रमुख ने संबोधन का प्रारंभ गुजराती से किया। सबसे पहले उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्कार किया। फिर पूछा केम छो। इसके बाद जब लोगों ने इसका जवाब दिया तो उन्होंने भी ‘मजामा’बोला।

ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी और WHO के महानिदेशक डॉ.टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी है। इस दौरान WHO प्रमुख ने अपने गुजराती से सबका दिल जीत लिया। उनकी गुजराती सुनकर पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे और तालियां बजाने लगे।

भारत से विशेष जुड़ाव

शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर घेब्रेयसस ने कहा है कि भारत से मेरा विशेष जुड़ाव है। मैंने भारत से पारंपरिक दवाइयों के बारे में सीखा है। इसके लिए मैं अपने भारतीय शिक्षकों का बहुत आभारी हूं। घेब्रेयसस ने आगे कहा कि साक्ष्य-आधारित पारंपरिक चिकित्सा को मजबूत करने के लिए विज्ञान की शक्ति का इस्तेमाल करने से मदद करेगा। इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करने लिए मैं पीएम मोदी और भारत सरकार का आभारी हूं। 

दुनिया भर के लोगों को मिलेगा लाभ

घेब्रेयसस ने कहा है कि मैं भी बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मैं समझता हूं कि स्विस आल्प्स ‘बॉलीवुड’ प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा जगह है। इससे पहले भारत पहुंचने के साथ ही घेब्रेयसस ने कहा था कि आयुष मंत्रालय के प्रतिनिधियों के गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं। हम ऐसी चीजों पर काम कर रहे हैं, जो आधुनिक स्वास्थ्य के साथ पारंपरिक चिकित्सा को एकीकृत करने की नींव रखेगी और दुनिया भर के लोगों को लाभान्वित करेगी।

Share this: