Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बांग्लादेशी सांसद का हत्यारा कौन ? क्या कोलकाता में दिया गया घटना को अंजाम…

बांग्लादेशी सांसद का हत्यारा कौन ? क्या कोलकाता में दिया गया घटना को अंजाम…

Share this:

Who is the murderer of Bangladeshi MP? Was the incident carried out in Kolkata?, Kolkata news, West Bengal news, Bangladesh MP murder : बांग्लादेश के अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत को लेकर बंगाल सीआईडी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। सीआईडी ने स्पष्ट किया है कि तीन टर्म के इस बांग्लादेशी सांसद की हत्या की गई है। बता दें कि वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे थे।

13 से थे लापता, बेटी का पिता से नहीं हो रहा था संपर्क

बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी के अनुसार अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे और 13 तारीख से लापता थे। उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब संपर्क नहीं हो सका तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क साधा। इसके बाद बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। अधिकारी ने बताया कि हमें बंगाल सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय का एक पत्र मिला था। इसके बाद हमें एक इनपुट मिला कि उनका मर्डर कर दिया गया है। उसके बाद हमने इस फ्लैट का पता लगाया। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बांग्लादेशी पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई है। इस संबंध में बांग्लादेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भारत सरकार जांच में सहयोग कर रही है। योजना बनाकर सांसद की हत्या की गई है। कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सांसद इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे। सांसद अनवारुल 13 मई को कोलकाता से लापता हो गए थे। बारानगर में गोपाल बिस्वास नाम के एक दोस्त के घर पर थे। गोपाल से उनका 25 साल पुराना पारिवारिक रिश्ता है। 13 मई को वह किसी से मिलने के लिए निकले थे। जाते समय उन्होंने कहा दोपहर को खाना मत बनाना, शाम को वापस आऊंगा।

दिल्ली जाने का किया वॉट्सऐप मैसेज, कहा था वीआईपी लोगों के साथ हैं

अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली। शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे। अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं, इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा। लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से संपर्क नहीं कर पा रही हैं।

Share this: