होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ऐसी घिनौनी हरकत क्यों, गन्ने के जूस में थूक मिलकर बेचना, कितनी गिरी हुई भावना…

IMG 20240618 WA00191

Share this:

Noida news : समाज में कभी कभार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिसे समाज के भीतर दुखद विकृति का बोध होता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। यहां गन्ने के जूस में थूक मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। यह घिनौनी हरकत फेज-3 एरिया के सेक्टर 121 का है, जहां क्लियो काउंटी सोसाइटी के बाहर दो मुस्लिम युवकों ने गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिला दिया।
पति-पत्नी अपनी सोसाइटी से बाहर निकले और जूस पीने के लिए गन्ने के जूस की दुकान के पास गए, जहां महिला के पति ने देखा कि वह जूस में थूक मिला रहे हैं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने इन दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों मुस्लिम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े:धर्म, पर्यटन, कला-संस्कृति व खेलकूद को संवारने का लें संकल्प : चम्पाई सोरेन

इस शख्स ने की शिकायत

क्लियो काउंटी सोसाइटी में ही रहने वाले क्षितिज भाटिया ने इन दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वह शनिवार शाम को अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस पीने के लिए गए। गन्ने का जूस देते समय उन्होंने देखा कि वह इसमें थूक मिला रहे हैं। क्षितिज भाटिया ने दो ग्लास गन्ने का जूस आर्डर किया था। आरोप है कि उन्होंने अपने आस-पास देखा तो युवक गन्ने में थूक कर उसका जूस बेच रहे थे। भाटिया ने जब इसका विरोध किया तो गन्ने का जूस बेचने वाले जमशेद और साहेब आलम नाम के दोनों युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज की।

बहराइच के रहने वाले हैं आरोपी

डीसीपी सेंट्रल सुनीति के मुताबिक, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं और नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इसके पहले भी नाले के पानी से जूस बनाने और फलों में थूक लगाकर बेचने के मामले सामने आए हैं। इस तरह की घटनाओं से लोगों के भरोसे पर भारी चोट पहुंचती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates