Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Wife Swapping:  गजब का प्रचलन, इनकी पत्नी उनके संग, उनकी पत्नी इनके संग

Wife Swapping:  गजब का प्रचलन, इनकी पत्नी उनके संग, उनकी पत्नी इनके संग

Share this:

New Trend ,Wife Swapping: Amazing trend, his wife with him, his wife with him : बदलते जमाने के साथ बहुत कुछ बदल रहा है । आपने जिसकी कभी परिकल्पना तक नहीं की होगी आज वह सामान्य घटनाक्रम में शामिल होता जा रहा है। वाइफ स्वैपिंग भी इसी का हिस्सा है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पत्नी की अदला- बदली। वह भी सेक्स के दौरान। नए जमाने के इस ट्रेंड की बात करें तो वाइफ स्वैपिंग में दो या दो से अधिक दंपती अपनी खुशी से पत्नी की अदला- बदली अस्थाई रूप से करते हैं। यह कुछ घंटे अथवा एक-दो रात के लिए भी हो सकता है। एक-दूसरे को पसंद आने पर यह प्रक्रिया निरंतर भी चलती है। अभी हाल में ही बिहार की राजधानी पटना में ऐसा मामला सामने आया था। इस मामले में पत्नी में पति पर थाने में शिकायत भी की थी।

क्यों बढ़ता जा रहा है यह ट्रेंड, सुनिए इनकी बात…

हाल के वर्षों में खासकर महानगरों में बढ़े इस ट्रेंड को लेकर लोगों की अलग-अलग राय रही है। कोई कहता है अपनी मर्जी से वाइफ स्वैपिंग से सेक्सुअल डिमांड पूरी होती है तो कोई कहता है इसमें नयापन का अनुभव होता है। कुछ जोड़ों का मानना है कि इससे उनके जीवन में तरो ताजगी आती है, क्योंकि इस प्रक्रिया में पति और पत्नी दोनों शामिल होते हैं। इसलिए उन्हें ग्लानि महसूस नहीं होती और संबंधों का खुलकर आनंद उठाते हैं। खासकर वैसे जोड़े अपने लिए इसे वरदान मानते हैं, जिनसे कभी एक समय में एक रिलेशन में रहा नहीं जाता। कहा जाता है कि वाइफ स्वैपिंग की शुरुआत 16वीं सदी में हुई। सबसे पहले जॉन डी और एडवर्ज केल ने वाइफ स्वैपिंग की। ये दोनों ही ब्लैक मैजिक करते थे। इस स्वैपिंग में जॉन की पत्नी जेन प्रेगनेंट भी हुई।

कानून की नजर में अवैध, पर मियां बीवी राजी तो …

भारतीय समाज में यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। चाहे आपसी रजामंदी हो या नहीं। वाइफ स्वैपिंग यदि एक शादीशुदा महिला की इच्छा के बिना कराया जाए और एक से अधिक लोगों के साथ संबंध बनाने पर मज़बूर किया जाए तो मजबूर कराने वाले लोगों पर धारा 323, 328, 376, 506 के तहत मुकदमा किए जाने का प्रावधान है।अगर पुलिस ऐसे मामलों में मौन रहती है तो न्यायिक दंडाधिकारी तक को आवेदन दिया जा सकता है। महत्वपूर्ण यह कि ऐसे मामलों में पति पर रेप की धारा छोड़कर बाकी सभी धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। कहने को वाइफ स्वैपिंग किसी भी देश में लीगल नहीं है। लेकिन ज्यादातर देशों में यहां तक कि इंडिया में भी ये इसका प्रचलन इसलिए भी बढ़ रहा है कि जब मियां बीवी राजी तो…।

लद्दाख में खूब है प्रचलन, अब तो फिल्में भी बनने लगीं

बहरहाल, अपने देश भारत की बात करें तो लद्दाख में इसका प्रचलन कुछ ज्यादा है। भारत में ऐसे मामले 2021 में अहमदाबाद, 2022 की शुरुआत में केरल से आये थे, जो सुर्खियां बनी थीं। केरल के अलप्पुज़ा में चार लोगों को वाइफ स्वैपिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें से एक की बीवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उसे अपने दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए फोर्स कर रहा है, ताकि वह उनकी बीवियों के साथ भी सेक्स कर सके। केरल के ही शहर कोच्चि में एक नौसेना अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसके पति के सीनियर ऑफिसर्स और कलीग्स ने उसके साथ रेप किया और उसे वाइफ स्वैपिंग में शामिल किया। और तो और देश के हाई प्रोफाइल सेक्टर, कॉरपोरेट्स फार्म आदि में दबी जुबान में ही सही वाइफ स्वैपिंग के चलन की बात आराम से स्वीकार की जाने लगी है। अब तो इनपर फिल्में भी बनने लगी हैं।

कई बार ऐसा भी होता है

इस मामले के विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे कई मामले देश के कई शहरों में सामने आ चुके हैं। ऐसे प्रकरण में आमतौर पर दो प्रकार के मामले होते हैं। एक में दोनों पक्षों की सहमति होती है, जबकि दूसरे में एक पार्टनर के तैयार न होने पर दबाव में ऐसा कराया जाता है। इसी श्रेणी में राजस्थान के बीकानेर का मामला शामिल था। यहां पत्नी इस काम के लिए तैयार नहीं हुई तो पति ने उसकी पिटाई कर दी और उससे जबरदस्ती ऐसा करने को मजबूर किया।

मेट्रो शहर में 27 प्रतिशत कपल्स इसमें शामिल

लगभग 10 साल पहले भारतीय नौसेना के एक जूनियर अफसर की पत्नी ने अपने पति और उनकी यूनिट के कुछ अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अफसर की पत्नी ने अपने पति पर पत्नी की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप लगाकर सबको हैरत में डाल दिया था। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार के भारत के मेट्रो सिटीज में लगभग 27 फीसदी कपल्स इन गतिविधियों में शामिल हैं। यह आंकड़ा अपने आप में हैरत में डालने वाला है।

Share this: