Railway real time train information system ready : वैसे तो भारत में ट्रेनों की रनिंग पोजिशन की जानकारी आइआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट (website) पर हर समय उपलब्ध रहती है। लेकिन अब उससे भी तेज तेज और सटीक जानकारी देने वाली प्रणाली तैयार की जा चुकी है। इंडियन रेलवे (Indian railway) ने इसका सफलतापूर्वक उपयोग भी शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से हर 30 सेकेंड में ट्रेनों की रनिंग स्थिति की ताजा जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इंडियन रेलवे ने इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (ISRO) के सहयोग से रेलवे रियल टाइम ट्रेन इंफार्मेशन सिस्टम तैयार किया है।
2700 ट्रेन के इंजनों में लगाया जा चुका है यह सिस्टम
पहले चरण में ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के साथ रनिंग पोजिशन की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस सिस्टम को 2700 ट्रेन इंजनों में लगाया जा चुका है। इसका विस्तार करके उसे 6500 रेल इंजनों में स्थापित किया जाएगा। इस नए सिस्टम (new system) के तहत रनिंग इंजनों से मिलने वाली जानकारी सीधे कंट्रोल आफिस एप्लीकेशन (coa) में पहुंच रही है। इससे उन ट्रेनों में कंट्रोल चार्ट और टाइम टेबल सीधे अपडेट होने लगा है। ट्रेनों का नियंत्रण अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्थान और गति पर नजर रख सकेगा। इससे यात्रियों को ट्रेनों की स्वचालित चार्टिंग और नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी।